Pages

Friday, September 26, 2008

ले किसका नाम?

रेती में धूप ढले
सिन्दूर में शाम
सागर में रात ढले
ले किसका नाम?

छिटकी-सी खपरैलें
बिखरे-से फूस,
गाँव की मडैया में
सिमटी-सी भू,
खूँटे में चौपाये
सूखी-सी नाँद,
पनिहारिन राह तके
ले किसका नाम?

पिछवाड़े फूल झरे
आँगन में धूल,
द्वारे पर उग आए
कांटे, बबूल।
दीवट पर आस धरे
सांकल पे धाम
देहरी दो नैन जले
ले किसका नाम?

बतियाते मौन रहे
बीते हर जून,
बाबा के हुक्के में
शेष नहीं धूम।
चूल्हे बिन अंगारे
घूरों पे राख,
धनिया गुहार करे
ले किसका नाम?

3 comments:

  1. ले किसका नाम?

    hridaya ko sparsh kar raha hai sukomal pankh ki manind. padhna achha lag raha hai.

    ReplyDelete
  2. रेत के सपने
    नहीं होते अपने
    छिटकी-सी धूप
    बिखराती रूप ....


    शाबाश बहुत बढिया रचना

    ReplyDelete
  3. आपके ब्लॉग पर लगा हमारीवाणी क्लिक कोड ठीक नहीं है और इसके कारण हमारीवाणी लोगो पर क्लिक करने से आपकी पोस्ट हमारीवाणी पर प्रकाशित नहीं हो पाएगी. कृपया लोगिन करके सही कोड प्राप्त करें और इस कोड की जगह लगा लें. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.

    http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

    टीम हमारीवाणी

    ReplyDelete